नैनीताल के दो बच्चों का फुटबॉल के राष्ट्रीय शिविर के लिये हुआ चयन

नैनीताल के दो बच्चों का फुटबॉल के राष्ट्रीय शिविर के लिये हुआ चयन

नैनीताल : 13 सितंबर (हि.स.) शिक्षा नगरी-सरोवर नगरी नैनीताल के बिड़ला विद्या मंदिर के दो छात्रों-उत्कर्ष धपोला निवासी बागेश्वर और मानस वर्मा निवासी पिथौरागढ़ का चयन फुटबॉल के राष्ट्रीय शिविर के लिये हुआ है।

एमिनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर उधमसिंह नगर में आयोजित होने वाले 10 दिन के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में चयन होने पर यह छात्र आगामी सितंबर माह में आंध्रप्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

दोनों छात्रों ने बताया कि उन्होंने गत दिनों नैनीताल नगर में स्वतंत्रता दिवस पर सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की आयोजित 75वीं एचएन पांडे स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया था और इस प्रतियोगिता में खेलने का लाभ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने के रूप में प्राप्त हुआ है।

उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, प्रबंधक संजय गुप्ता, सीआरएसटी ओल्ड ब्वॉयज संस्था के अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डॉ. मनोज बिष्ट, एनटीजी एवं डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया, डीएसए फुटबॉल सचिव पवन और खेल प्रेमियों ने उनके प्रशिक्षक पृथ्वीराज किरौला व लीला बिष्ट सहित दोनों छात्रों को बधाई दी है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।