ऋषिकेश : में जी-20 सम्मेलन के आयोजन होने से बाहरी राज्यों से जाने वाली टैक्सी, बस और ट्रकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परिवहन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन है। पर्वतीय क्षेत्रों और अन्य शहरों से दिल्ली जाने वाली टैक्सियों, प्राइवेट बस, प्राइवेट टैक्सी, रोडवेज और ट्रकों का प्रवेश बंद रहेगा।
दिल्ली सरकार के सचिव और उत्तराखंड परिवहन विभाग के अधिकारियों के मध्य इस मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई है।
आपसी सहमति के बाद सात सितंबर की रात नौ बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक टैक्सियों, रोडवेज एवं निजी बसों के अलावा ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश बंद रहेगा। ऐसे में दिल्ली जाने वाले वाहन दिल्ली बार्डर, मोहननगर, कौशांबी तक जा सकेंगे। संभागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा डॉ. गुरुदेव सिंह की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है।
रोडवेज ऋषिकेश डिपो के यातायात अधीक्षक अनुराग पुरोहित ने बताया कि तीन दिन (सात, आठ और नौ) दिल्ली के अंदर वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। 10 सितंबर की रात नौ बजे के बाद ही यहां से रोडवेज की बसें दिल्ली के लिए भेजी जाएंगी, जो रात 12 बजे के बाद दिल्ली पहुंचेंगी। रोडवेज की ओर से बुधवार को इस बारे में पृथक से आदेश जारी किया जाएगा।