FARIDABAD : सुप्रीम कोर्ट ने आज जिस प्रकार से मानहानि मामले में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को राहत दी है उसने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि राहुल गांधी पूरे देश में मोहब्बत की दुकान खोले हुए हैं और यही बात इस देश में नफरत फैलाने वालों को पसंद नहीं आ रही है।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं फरीदाबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद योगेश कुमार ढींगडा ने कहा कि आज के इस फैसले के बाद देश की जनता का न्यायपालिका में विश्वास बढा है तथा कांग्रेसी नेताओं को जो उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट से उनको राहत मिलेगी वह पूरी हुई है। असल में कांग्रेसी नेता आज बी.के. चौक स्थिति श्री ढींगडा के कार्यालय पर मिठाई बांटने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस मौके पर श्री ढींगरा के साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजीव चौधरी, कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर गौरव ढींगरा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मोहन ढिल्लो, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चुन्नू राजपूत, अशोक रावल, डा. पराग गौतम, सुभाष कटारिया, वासदेव हसीजा, विजय चौहान, सरदार गुरु तीरथ सिंह, डा. अनिल चुग, शंकर, नारायण मदान, मुकेश श्रीधर, जगदीश कुकरेजा, धर्मवीर मदान, विनय शर्मा, राजेन्द्र मदान, बलवंत सिंह यादव, दीपक भाटिया, मनन चौधरी, प्रकाश चद, जयंत, सरदार विरेन्द्र सिंह, मनोज मदान, विपिन, हरेन्द्र सब्बरवाल, रजत छाबड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर पीसीसी सदस्य संजीव चौधरी ने कहा कि इस फैसले ने कांग्रेस में नए जोश का संचार किया है तथा इससे सत्ताधारी दल की कलई खुल गई है, तो मोहन ढिल्लों ने कहा कि आज के फैसले के बाद यह साफ हो यह कि देश की कानून व्यवस्था ही है जिस पर अब विश्वास किया जा सकता है तो चुन्नु राजपूत ने कहा कि इस फैसले से कईयों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। कांग्रेसी नेता अशोक रावल ने कहा कि आज के फैसले के बाद फिर सरकार को एक बार लोकसभा में राहुल गांधी का सामना करना पड़ेगा और निश्चित तौर पर देश की जनता के सामने राहुल गांधी सच्चाई लाएंगें।