रुड़की : 4 सितंबर को उत्तराखण्ड किसान मोर्चा करेगी महापंचायत एवं ट्रैक्टर रैली का आयोजन

रुड़की : कल दिनांक 4 सितंबर 2023 को उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले एक किसान महापंचायत और ट्रैक्टर रैली का आयोजन रुड़की शहर में किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में ट्रैक्टर सम्मिलित होंगे।

इस अभूतपूर्व कार्यक्रम के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गुलशन रोड जी से विचार विमर्श करके प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से रुड़की और आसपास के क्षेत्र के सभी स्कूलों को आदेश दिए हैं कि वह 11:00 बजे तक ही स्कूलों का संचालन करेंगे और यदि कोई स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करता तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि अपने बच्चों को यह कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही स्कूलों से ले आए।

निवेदक
दीपक पुंडीर
जिला प्रवक्ता
उत्तराखंड किसान मोर्चा परिवार।