Uttarakhand News: कहा- काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई, देहरादून पहुंचे आप के प्रदेश प्रभारी

देहरादून : आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि जो पदाधिकारी घर बैठे हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है। ऐसे पदाधिकारियों पर संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा है, जो लोग समाज सेवा करना चाहते हैं, वह आगे आकर पार्टी में काम कर सकते हैं। घर बैठकर समाज सेवा नहीं होती है।

उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे आप के प्रदेश प्रभारी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व पंजाब की लहर सीट से विधायक बरिंदर कुमार गोयल व सह प्रभारी व दिल्ली त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे। रविवार को उन्होंने ट्रांजिट हास्टल में प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

पदाधिकारियों को घर से निकलकर आमजन तक नीतियां पहुंचाने का निर्देश

गोयल ने पदाधिकारियों को घर से निकलकर आमजन तक पार्टी की नीतियां पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि जो लोग पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग नहीं कर रहे हैं, उन पर पार्टी कार्रवाई करेगी। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को वालंटियर मैपिंग की बुकलेट सौंपी।

NEWS SOURCE : jagran