अल्मोड़ा – “अल्मोड़ा – “जंगल में आग लगने से एक नेपाली मूल की मौत, तीन घायल अस्पताल में भर्ती” में आग लगने से एक नेपाली मूल की मौत, तीन घायल अस्पताल में भर्ती”

अल्मोडा- (निशिका रौतेला) जंगल में आग लगने से एक नेपाली मूल की मौत हो गई। तीन अन्य श्रमिक आग की चैपेट में आके गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन में से दो महिला हैं। तीनों घायलों को इलाज के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया।

वन विभाग के अधिकारियों को बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे किसी ने सूचना दी कि सोमेश्वर थाना क्षेत्र के बेस्यूनाराकोट के जंगल में आग लगी है। हवा के चलते आग तेजी से जंगल में फैल रही है।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की जंगल में शीला, पूजा, दीपक और ज्ञान लीसा दोहन का काम कर रहे थे। हवा चलने के कारण आग तेजी से श्रमिकों की तरफ बढ़ने लगी। आग से बचाने के प्रयास में श्रमिक आग की चपेट में आ गए। मौत को सामने पढ़ता देख उनके होश उड़ गए।

श्रमिकों ने मदद के लिए जोर से आवाज लगाई और जोर से चिल्ला दिया। उनके चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग समय पर वहा पहुंच गए। उन्होंने जल्दी से आग से घिरे श्रमिकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी। आग से गयल शीला, पूजा और ज्ञान बहादुर को लोगों ने पिकअप से मेडिकल कॉलेज के पास बेस अस्पताल भेजा। तीनों की हालत बहुत नाज़ुक बनी है। श्रमिकों की हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर को रेफर कर दिया है।