देहरादून : हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह आज है, जिसमें 1350 छात्र-छात्राओं को दीक्षित किया जाएगा। इस दौरान 23 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जाएगा।
इस बार पांच लोग को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें प्रख्यात हार्ट सर्जन डा. युगल किशोर मिश्रा, एम्स दिल्ली के फार्माकोलाजी विभाग से प्रो. वाईके गुप्ता व केजीएमयू में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यकांत को डाक्टर आफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।
दी गई ये उपाधि
वहीं, उत्तराखंड की गौरव, फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड से सम्मानित सगी बहनों मेजर जनरल स्मिता देवरानी और ब्रिगेडियर अमिता देवरानी को पीएचडी की मानद उपाधि दी जाएगी।
डिग्री प्राप्त करने वालों में 43 एमडी, 18 एमएस, 489 एमबीबीएस, 10 एमफील, 16 एमएचए, 60 एमएससी नर्सिंग, 111 पोस्ट बेसिग बीएससी नर्सिंग, 600 बीएससी नर्सिंग, 02 एनपीसीसी व एक पीएचडी छात्र शामिल है।
राज्य सरकार जल्द शुरू करेगी छात्रवृति योजना
प्रदेश में एमबीबीएस और एमडी/एमएस के छात्रों के लिए राज्य सरकार छात्रवृति योजना शुरू करेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के छठे दीक्षा समारोह में इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थी छात्रों की पढ़ाई का आधा खर्च वहन करेगी। कहा कि उच्च शिक्षा की तर्ज पर ही पीएचडी में भी मेधावियों को पांच हजार की छात्रवृति दी जाएगी।
मेडिकल छात्रों के लिए बीमा योजना भी की जा रही शुरू
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेडिकल छात्रों के लिए बीमा योजना भी शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि 16 संस्कार चिकित्सा शिक्षा में समाहित करने के लिए समिति का गठन किया जा रहा है। उन्होंने इसके क्रियान्वयन के लिए हिंदी दिवस का लक्ष्य दिया। कहा कि नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक एमबीबीएस का छात्र पांच परिवार लेगा।प्रत्येक सप्ताह उनके बीच जाएगा
NEWS SOURCE : jagran