रुड़की : रुड़की में कॉस्मेटिक दुकानों पर नामी कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेचे जाने की सूचना पर पुलिस ने कंपनी अधिकारियों के साथ अलग-अलग दुकानों में दबिश देकर कम्पनी के नकली प्रोडक्ट बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
कोतवाली गंगनहर में शुक्रवार को लवकुश चन्द्र गुप्ता पुत्र श्री शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता निवासी नई दिल्ली ने सूचना दी कि वह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कम्पनी जिसकी कार्यालय यूनिलीवर के अधिकृत प्रतिनिधि है और उन्हें जानकारी मिली है कि, गंगनहर क्षेत्र के बाजार में कंपनी द्वारा उत्पादित सौन्दर्य सम्बंधित नकली उत्पादों को कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा है।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ पुलिस बल भेजकर अलग-अलग दुकानो में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दुकान अलीजा फैशन से लैक्मे परफेक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन आदि के कुल 03 पीस व अन्य एक दुकान से 95 पीस व क्वीन जनरल स्टोर बीटी गंज से लैक्मे के नौ, पांच स्मूथ मेटे लिपस्टिक आदि सामान के 64 पीस बरामद किए ।
जिसके आधार पर कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट और विपिन शामिल रहे।

