रुड़की : आईआईटी परिसर में बनी एक लैब में घुसकर सामान चोरी कर भाग रहे एक युवक को सुरक्षा गार्डों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को आईआईटी के सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर मनवीर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि सुबह करीब तीन बजे वह गश्त कर रहे थे। इस बीच उन्होंने देखा कि एक लैब में एक संदिग्ध व्यक्ति घुसा हुआ है और वह सामान चोरी कर रहा है। उन्होंने मौके पर अन्य सुरक्षा गार्डों को भी बुला लिया। इस बीच आरोपी सामान चोरी कर भागने लगा। जिसे पीछा कर पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि चोरी में सुबोध कुमार पुत्र महेश सिंह निवासी गांव सुंदरपुर, थाना मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में एक व्यक्ति को सामान चोरी कर बेचता है। वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।