भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का एक महामुकाबला होने वाला है. आइए जानते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच अभी तक में कितने मैच हुए है, और किसने कितने जीते हैं.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीम 2-2 मैच खेल चुकी है. अब इन दोनों टीमों का अगला मैच एक-दूसरे के खिलाफ होने वाला है. 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने वाली है. भारत-पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप मैच पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान के ही क्रिकेट फैन्स नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फैन्स की नज़र रहती है. ऐसे में इन दोनों के कुछ रोचक आकंड़ों को भी जानना जरूरी है. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच कितने मैच खेले गए हैं, और किसने कितने मैचों में बाजी मारी है.
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 134 वनडे मैच खेले गए हैं. इन मैचों में इंडिया ने 56 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत नसीब हुई है.
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे मैचों के इतिहास में 5 मैच ऐसे रहे हैं, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला था, जबकि आजतक एक भी मैच बराबर नहीं हुआ है.
भारत ने अपने घरेलू पिचों पर 11 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने घरेलू पिचों पर खेले गए वनडे मैचों में 14 बार भारत को हराया है.
भारत ने पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानी पिचों पर पाकिस्तान के खिलाफ 11 वनडे मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भारतीय पिचों पर भारत के खिलाफ 19 मैचों में जीत हासिल की है.
