मालवीय चौक स्थित वेंकट हॉल में फोनिक्स विश्वविद्यालय द्वारा लगाए गए 8वें विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ. आरके सिंह द्वारा किया गया।
शिविर के प्रारम्भ में उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। जिसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने विभिन्न रोगों की जांच करा स्वास्थ्य लाभ उठाया।वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी एवं फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन चैरब जैन के संयोजन में लगाए गए इस आठवें विशाल चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने कहा कि जीवन में मनुष्य धन तो किसी भी प्रकार कमा सकता है।
परंतु धन प्राप्ति के साथ-साथ समाज सेवा तथा मानव कल्याण के कार्य वे लोग ही करते हैं, जिनको भगवान अपने निकट समझता है। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है ये हमारे पूर्वजों ने बहुत तजुर्बे और विश्वास के अनुरूप ही कहा है। शिविर के आयोजक चैरब जैन ने कहा कि मुझे अपने बुज़ुर्गों से मानवता की सेवा निस्वार्थ भाव से करने का जो सन्देश मिला है वह भगवान का प्रताप है। उन्होंने कहा की ऐसे कैम्पों का आयोजन होते रहने चाहिए ताकि लोग आपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो सके और स्वस्थ रहे।
इस अवसर पर लगभग 600 से ज्यादा मरीज़ों का निशुल्क परीक्षण किया गया। 30 से अधिक लोगों के द्वारा रक्तदान भी किया गया। श्री स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल, वेलियन गिरी हिल्स नर्सिंग होम, संजीवनी डेंटल क्लिनिक तथा सैनी डायगोनिस्टिक्स के डॉक्टरों द्वारा नेत्र जांच, मोतियाबिंद, स्त्री रोग, बाल रोग, दंत रोग आदि बीमारियों की शिविर में आए लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाई एवं चश्मे वितरित किए गए और कैंप में विधिक सेवा हरिद्वार की और से लगाए गए स्टाल पर लोगों को कानून और समाज कल्याण सम्बंधित जानकारी दी गई।
इस दौरान पार्षदों तथा समाजसेवियों का सम्मान भी चैरब जैन द्वारा किया गया। इस मौके पर पार्षद नीतू शर्मा, हरीश शर्मा, पार्षद अंकित चौधरी, पार्षद चारु चंद्र, रो. पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, गगन सरीन, डॉ अर्पित सैनी, दीपक पांडे, डॉ केके गौतम, चिराग शर्मा, प्रमोद भटनागर, कविश मित्तल, मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, गौरव शर्मा, आकाश गौतम, पूर्व पार्षद गुड्डू आदि मौजूद रहे।
