रूडकी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी आज शनिवार को रुड़की में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। आज ही उनकी रामनगर में भी जनसभा है। Priyanka Gandhi’s election visit to Uttarakhand today


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया, प्रियंका सुबह 11:50 बजे गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के पीरुमदारा रामनगर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और दोपहर तीन बजे हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के डीएवी मैदान रुड़की में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। Priyanka Gandhi’s election visit to Uttarakhand today

बताया, प्रियंका की जनसभाओं में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी दीपिका पांडेय, पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, जिला एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी समेत कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता मौजूद रहेगी। Priyanka Gandhi’s election visit to Uttarakhand today

खरगे और राहुल भी आएंगे पर तिथि तय नहीं
लोक सभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड आना शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रियंका गांधी के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कुछ अन्य नेता उत्तराखंड आएंगे, लेकिन यह नेता किस दिन आएंगे, वह तिथि नहीं बता पाएंगे। Priyanka Gandhi’s election visit to Uttarakhand today
