MP News: अमेरिकी प्रोफेसर की बॉडी ममी के रूप में भेजी, इंदौर में हुई मौत,

इंदौर–(भूमिका मेहरा) इंदौर में अमेरिकी प्रोफेसर विलियम माइकल रेनॉल्ड्स की मौत होटल रेडिसन में हो गई थी। उनकी मां ने फ्यूनरल सर्विस एजेंसी को उनके शव को अमेरिका भेजने के लिए जिम्मेदारी सौंपी थी। पोस्टमार्टम के बाद, उनके शव को इंदौर से मुंबई भेजा गया और फिर अमेरिका भेजा जाएगा। प्रोफेसर रेनॉल्ड्स शिकागो की नॉर्थ पार्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन रिप्रजेंटेटिव थे और इंदौर में रिक्र्यूटमेंट के संबंध में आए थे। उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से होने की आशंका है, और उनके कमरे से हायपरटेंशन संबंधी दवाइयां मिली हैं। उनकी मां ने फ्यूनरल एजेंसी के माध्यम से उनके शव को अमेरिका भेजने के लिए ई-मेल किया और एजेंसी ने दूतावास और मुंबई की एजेंसी से समन्वय किया। पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर रेनॉल्ड्स की मौत के बाद उनके बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वे अविवाहित हैं और परिवार में सिर्फ मां है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई
विजय नगर एसीपी कृष्णलाल चंदानी ने बताया कि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है। प्रारंभिक तौर पर कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की आशंका है। उनके कमरे से हायपरटेंशन संबंधी दवाइयां भी मिली हैं। उन्होंने 30 अगस्त को होटल में चेकइन किया था। एक अगस्त को तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चैकअप कराया था। रात को खाना खाकर सोए, तो फिर नहीं उठे।

परिवार में सिर्फ मां
पुलिस के मुताबिक अमेरिकी प्रोफेसर विलियम माइकल रेनॉल्ड्स के परिवार में केवल उनकी मां है। मौत के बाद पुलिस ने दूतावास के जरिए मां को सूचना दी। बेटे का शव शिकागो (अमेरिका) लाने के लिए मां ने एजेंसी को जिम्मा सौंपा। दोनों देशों दूतावास से मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को माइकल का पोस्टमार्टम किया गया। गुरुवार को शव को मुंबई रवाना कर दिया गया। अब दो दिन शव मुंबई में रहेगा और फिर वहां से यूएस भेजा जाएगा। प्रोफेसर रेनॉल्ड्स दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल इवेंट में हुए थे शामिल, जहां विदेशों की 50 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के रिप्रजेंटेटिव्स शामिल हुए थे। इसके बाद वे एक अगस्त को इंदौर आकर होटल में ठहरे थे। अगले दिन वे अहमदाबाद जाने वाले थे, लेकिन रात को उनकी मौत हो गई।