नूंह : गोरक्षा बजरंग फोर्स के अध्यक्ष राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। बिट्टू बजरंगी की जमानत याचिका पर बुधवार को नूंह की कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप दुग्गल की कोर्ट में सुनवाई हुई।
इससे पहले बिट्टू बजरंगी को तीन केस में जमानत मिल चुकी है। बिट्टू के वकील एलएन पाराशर ने बताया कि मंगलवार को एफआईआर जमानत के लिए नूंह कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। उन्होंने बताया कि नूंह केस में बिट्टू पर पुलिस अधिकारियों से मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और हथियार लूटने का आरोप लगाया था।
बिट्टू को जानबूझ कर फंसाया जा रहा है। कोर्ट ने आज बिट्टू बजरंगी को जमानत दे दी है।