देहरादून : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग ने पांच जिलों के कुछ इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों का मौसम बदलने से गर्मी से राहत रहेगी। Meteorological Department has issued rain alert for these districts
इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को दे राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेशभर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। Meteorological Department has issued rain alert for these districts
देहरादून में टूटा नौ साल का रिकॉर्ड
तापमान पर नजर डालें तो रविवार को दून के तापमान ने अपना नौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोपहर के समय गर्म हवाएं चलने से रात के न्यूनतम तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री बढ़ने के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बता दें इससे पहले 2015 में इसी दिन अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। Meteorological Department has issued rain alert for these districts