अल्मोड़ा-(भूमिका मेहरा) अल्मोड़ा जिले के अंतिम छोर में स्थित जीआईसी पुभाऊं में भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र सहित अन्य विषयों के आठ पद खाली हैं। लमगड़ा विकासखंड के अंतर्गत जीआईसी पुभाऊं में थामथोली, मझाऊ, बरम, चौकुना, कनोली, बाराकोट, सूरी, जमाड़, खड़ियानौली समेत कई दूरस्थ गांवों से 283 विद्यार्थी पढ़ाई करने आते हैं।विद्यालय में अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित प्रवक्ताओं और एलटी संवर्ग में अंग्रेजी विषय में शिक्षक के पद रिक्त हैं।
2020 से विद्यालय में नहीं है प्रधानाचार्य
अल्मोड़ा विद्यालय में 2020 से प्रधानाचार्य का पद रिक्त हैं। वरिष्ठ शिक्षक को प्रधानाचार्य का प्रभार दिया गया है। ऐसे में प्रभारी प्रधानाचार्य को कक्षाओं में समय दे पाना मुश्किल होता है, जिससे पढ़ाई बाधित हो रही है।अंबा दत्त बलौदी, सीईओ, अल्मोड़ा ने बताया कि पांच पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है। शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना निदेशालय को दी गई है।