दिल्ली: बेटी ने मंगेतर के साथ मिलकर की मां की हत्या… इलाके में हड़कंप;

दिल्ली –(भूमिका मेहरा) नजफगढ़ इलाके में 58 साल की महिला की हत्या कर दी गई। महिला की शिनाख्त 58 साल की सुमित्रा के रूप में हुई है। महिला घर में अकेली रहती थी। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर महिला की बेटी मोनिका, उसके मंगेतर नवीन और उसके दोस्त योगेश को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 अगस्त को मोनिका ने मां के दरवाजा नहीं खोलने की जानकारी पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि गेट टूटा हुआ था और फ्लैट के अंदर सुमित्रा बेडरूम के फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़ी थी। उसके माथे, आंख और दोनों हाथों की कलाई पर चोट के निशान थे। उसके मुंह से खून निकल रहा था, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक, आस-पास के सीसीटीवी जांच में पता चला कि 15 अगस्त की देर रात 2.30 बजे मोनिका अपने मंगेतर नवीन और उसके दोस्त योगेश को सुमित्रा के घर आते हुए दिख रहे हैं। इस आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ कर रही है। आशंका है कि बेटी मां की हत्या में शामिल है।