हरिद्वार : हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में परिजनों के साथ उत्तर प्रदेश से आई तीन साल की बच्ची गायब हो गई। सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति मासूम का अपहरण कर ले जाते हुए कैद हो गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। Kidnapping of three year old girl, accused caught in CCTV


तीन साल की बच्ची का अपहरण
मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र पुत्र यादराम निवासी संभल अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आए थे। उनके साथ उनकी तीन साल की बेटी ज्योति भी थी। व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को नाई घाट के पास स्नान करते समय ज्योति अचानक गायब हो गई। Kidnapping of three year old girl, accused caught in CCTV

CCTV में बच्ची को ले जाते हुए कैद हुआ आरोपी
मामले की जानकारी महेंद्र ने पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी में एक संदिग्ध बच्ची का हाथ पकड़कर और फिर उसे कंधे पर बैठाकर ले जाते हुए नजर आ रहा है। महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची कि तलाश शुरू कर दी है। Kidnapping of three year old girl, accused caught in CCTV

जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सीआईयू और पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। एक टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में भी डेरा डाले हुए है। जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। Kidnapping of three year old girl, accused caught in CCTV
