Uttarakhand : निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल, नहीं वसूल सकेंगे मनमानी फीस, किताबो और ड्रेस के लिए भी निर्देश…

Uttarakhand : निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल, नहीं वसूल सकेंगे मनमानी फीस, किताबो और ड्रेस के लिए भी निर्देश...

देहरादून : प्रदेश के समस्त निजी स्कूल अब मनमानी फीस नहीं लेंगे। साथ ही अभिभावकों को किसी खास दुकान से स्कूल ड्रेस या किताबें खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। Crackdown on arbitrariness of private schools

गुरुवार को देहरादून में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की निजी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक हुई। जिसमें निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि अभिभावकों की शिकायत रहती है कि स्कूल संचालक मनमर्जी से हर वर्ष फीस में बढ़ोत्तरी करते हैं। इसका उन्हें कोई वास्तविक कारण नहीं बताया जाता है। Crackdown on arbitrariness of private schools

इतना ही नहीं अधिकांश निजी स्कूल अभिभावकों को किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए एक खास दुकान में भेजते हैं, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी नियमों का पालन करवा रहे हैं। बताया कि निजी स्कूलों को प्रत्येक शिक्षा सत्र में फॉर्म भरने से पहले अपने ब्रॉशर में फीस की विस्तृत जानकारी देनी होगी। Crackdown on arbitrariness of private schools

यदि स्कूल अपनी फीस में बढ़ोत्तरी करता है तो उसे कारण सहित इसकी जानकारी देनी होगी और नोटिस बोर्ड पर भी इसे चस्पा करना होगा। प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के लिए आदेश जारी किया जाएगा। Crackdown on arbitrariness of private schools