केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण, प्रदेश को दी 141 पीएम श्री स्कूलों की सौगात

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण, प्रदेश को दी 141 पीएम श्री स्कूलों की सौगात

देहरादून : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को देहरादून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्यालयी शिक्षा निदेशालय नानुरखेड़ा पहुंचकर विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण किया।

इसके साथ ही प्रदेश के 141 पीएम-श्री स्कूलों व तीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास भी किया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना और उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ भी किया।

इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हमेशा प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर देते हैं। उस संदर्भ में जल्द ही, पीएम स्कूल आधुनिक शिक्षा के लिए सबसे शक्तिशाली माध्यम बनने जा रहे हैं।

आज उच्च शिक्षा अनुसंधान प्रेरणा योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत राज्य सरकार उन लोगों को 15-18 लाख रुपये का अनुदान देगी जो शोध में आगे बढ़ना चाहते हैं।

77 कैडेट्स को दी प्रोत्साहन राशि

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में पहले से 11 जिलों में आवासीय छात्रावास चल रहे हैं। सीएमधामी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री, एनडीए, आईएमए कैडेट पुरस्कार योजना के तहत प्रदेश से इस वर्ष चयनित कुल 77 कैडेट्स को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई।