बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है. हाल ही में खबर सामने आई है कि उनके बेटे और एक्टर सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र को इलाज के लिए अमेरिका लेकर गए हैं. 20 दिनों के लिए सनी देओल पापा धर्मेंद्र के साथ अमेरिका में ही रहेंगे. 87 साल के धर्मेंद्र हेल्थ से संबंधित कुछ-न-कुछ दिक्कतें होती रहती हैं. बस उसी के लिए वह अमेरिका गए हैं और यहां वो 15 से 20 दिनों तक उनका ट्रीटमेंट चलेगा.
90 के दशक के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शबाना आजमी के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था. इस फिल्म में उनके एक किसिंग सीन ने तहलका मचा दिया था. फिल्म में उन्हें रणवीर सिंह के दादा और जया बच्चन के पति के रूप में नजर आए थे. इसके अलावा वो ‘ताज’ वेब सीरीज में नजर आए थे. वह जल्द ही अन्य प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएंगे.