Bihar Train Accident : रेल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 4-4 लाख देगी बिहार सरकार – नीतीश कुमार

Bihar Train Accident : रेल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 4-4 लाख देगी बिहार सरकार - नीतीश कुमार

बिहार सरकार ने रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. ट्रेन हादसे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा, ‘जैसे ही हमें हादसे की जानकारी मिली, लोग काम में लग गए, चार लोगों की मौत हो गई है, हम सभी की मदद करने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 4 लाख रुपये और घायलों को भी 5,000 रुपये मिलेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है. आपको बता दें कि इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है.

बुधवार रात करीब 9.30 बजे बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी. इसी दौरान आनंद विहार कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस रेल हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. 

सरकार ने इस हादसे के पीड़ितों को रेल मंत्रालय ने 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है, वहीं लो नीतीश सरकार ने 4 लाख रुपये देने का फैसला किया है, साथ ही 50 हज़ार की मदद घायलों को दी जाएगी.