अल्मोड़ा : दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम भी पहुंच सकते है। बता दे कि उनके आने को लेकर तैयारियां काफी तेजी से हो रही है। बुधवार को प्रशासन ने जागेश्वर क्षेत्र में बैठक करते हुए तैयारी का जायजा लिया।
अगले सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है और प्रशासन को उनका संभावित कार्यक्रम भी मिल चुका है। सूत्रों के मुताबिक पिथौरागढ़ से पहले वह जागेश्वर धाम आएंगे और यहां बाबा जगन्नाथ के दर्शन करेंगे। उनके इस संभावित दौरे को लेकर डीएम विनीत तोमर ने पुलिस और अन्य विभागों के साथ बैठक की।
इस दौरान हेलीपैड का निरीक्षण किया। जागेश्वर में पूजा स्थल, परिक्रमा स्थल, म्यूजियम में भी व्यवस्थाएं परखी और अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। उनके अनुसार पीएम का लिखित कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है वह संभावित कार्यक्रम के तहत तैयारिया कर रहे हैं।