Reliance jio और Airtel के 25 प्रतिशत महंगे हुए रिचार्ज प्लान नई कीमतें आज से लागू ।

कनक जोशी : Reliance jio और Airtel के बड़े हुए टैरिफ प्लान आज से लागू हो गए है जिसमे Reliance jio ने 25 प्रतिशत तथा Airtel ने 21 प्रतिशत की वृद्धि साथ अपने नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए है । दोनों कंपनियों ने पिछले हफ्ते कीमतों में बढ़ोत्तरी का एलान किया था। इसके साथ जियो ने कुछ पुराने प्लान बंद कर नए प्लान लागू किए है ।

जियो और एयरटेल ने प्रीपेड के साथ-साथ अपने पोस्टपेड प्लान की कीमतें भी बढ़ाई हैं। इससे दोनों कंपनियों के लाखों यूजर्स प्रभावित होंगे।

कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद Jio और Airtel के नए टैरिफ प्लान