हल्द्वानी- आंधी से टूटे तार, लोगों को हुआ नुकसान आइये जानिए पूरी खबर

हल्द्वानी- (रीतू बेलवाल ) बीती रात सोमवार को तेज आंधी तूफान के चलते दमुवादूंगा निवासी पूरन राम की सिलाई की दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। मालिक को सूचना मिलते ही वह तुरंत दुकान पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खुद ही आग बुझाई। आग बुझाने तक दुकान में रखी मशीनें और कपड़े राख हो चुके थे। पीड़ित ने करीब तीन-चार लाख रुपये के आर्थिक नुकसान की बात कही है।

पूरन ने बताया कि, वार्ड 35 निवासी ओमप्रकाश के मकान में बनी दुकान में वह सिलाई का काम करते हैं। उनके परिवार का पालन इसी दुकान से होता है। सोमवार रात 11 बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। मंगलवार तड़के तीन बजे ओमप्रकाश ने उन्हें फोन करके दुकान में आग लगने की सूचना दी। जल्दबाजी में जब वह दुकान पर पहुंचे तो आग की भयंकर लपटें दिखाई दे रही थीं।

दुकान मालिक का परिवार व आसपड़ोस के लोग भी बाहर निकल आए। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया कि दुकान के पास बिजली के तार टूटे पड़े थे। आशंका जताई कि देर रात आंधी में तार टूटने से शॉर्ट सर्किट हुआ और दुकान में आग लग गई। पूरन के मुताबिक दुकान में पीको सहित तीन मशीनें रखी थीं।

वही, इसके अलावा ग्राहकों के कपड़े और करीब तीन-चार हजार की नगदी थी। सब कुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित ने जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर आर्थिक मदद मुहैया कराने की गुहार भी लगाई है।