BJD और YSRCP के भाजपा को समर्थन करने पर राघव चड्ढा का तंज, ‘कुछ तो मजबूरियां रही होंगी…’

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा पर राजनीतिक नेताओं को डराने-धमकाने और अपने हित साधने के लिए अन्य पाटिर्यों को बरगलाने का आरोप लगाया। चड्ढा ने आरोप लगाया कि दिल्ली अध्यादेश विधेयक का उद्देश्य शक्तियों को केंद्रीकृत करना और राज्य सरकारों की स्वायत्तता को कमजोर करना है, जिससे देश के संघीय ढांचे के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। चड्ढा ने शायरी के जरिए उन पार्टियों पर भी निशाना साधा जो दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर भाजपा को समर्थन दे रही हैं। राघव चड्ढा ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किए। राघव ने एक ट्वीट में बशीर बद्र के लिखी पंक्तियों का जिक्र किया-

Response to BJD of Orissa and YSRCP of Andhra Pradesh supporting BJP on #DelhiOrdinanceBill

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता

जी बहुत चाहता है सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता

-बशीर बद्र pic.twitter.com/4C0rXjO2YZ — Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 2, 2023

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी
यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता

जी बहुत चाहता है सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता

वहीं एक अन्य ट्वीट में राघव ने लिखा कि इस तरह के विधेयक का समर्थन करने के लिए युवाजना श्रमिका रैतु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) और बीजू जनता दल (बीजद) की अपनी मजबूरियां हो सकती हैं, लेकिन उनका मानना है कि यह लोकतांत्रिक सिद्धांतों का उल्लंघन है। चड्ढा ने जोर देकर कहा कि 25 साल तक दिल्ली में चुनाव जीतने में नाकाम भाजपा की हताशा विभिन्न अध्यादेशों, विधेयकों और अधिसूचनाओं के माध्यम से राज्य सरकार की शक्तियों को कम करने के उनके प्रयासों में स्पष्ट थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की असली ताकत दिल्ली के लोगों से मिले प्यार और आशीर्वाद में निहित है। उन्होंने इस बिल की आलोचना करते हुए इसे ‘देश-विरोधी’ बताया और राज्यसभा में विधेयक के खिलाफ लड़ने के लिए आप और यूनाइटेड ‘इंडिया’ ब्लॉक का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।

https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?dnt=false&embedId=twitter-widget-1&features=eyJ0ZndfdGltZWxpbmVfbGlzdCI6eyJidWNrZXQiOltdLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2ZvbGxvd2VyX2NvdW50X3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9iYWNrZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19yZWZzcmNfc2Vzc2lvbiI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZm9zbnJfc29mdF9pbnRlcnZlbnRpb25zX2VuYWJsZWQiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X21peGVkX21lZGlhXzE1ODk3Ijp7ImJ1Y2tldCI6InRyZWF0bWVudCIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZXhwZXJpbWVudHNfY29va2llX2V4cGlyYXRpb24iOnsiYnVja2V0IjoxMjA5NjAwLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYmlyZHdhdGNoX3Bpdm90c19lbmFibGVkIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19kdXBsaWNhdGVfc2NyaWJlc190b19zZXR0aW5ncyI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdXNlX3Byb2ZpbGVfaW1hZ2Vfc2hhcGVfZW5hYmxlZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdmlkZW9faGxzX2R5bmFtaWNfbWFuaWZlc3RzXzE1MDgyIjp7ImJ1Y2tldCI6InRydWVfYml0cmF0ZSIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbGVnYWN5X3RpbWVsaW5lX3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9mcm9udGVuZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9fQ%3D%3D&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1686602680310153216&lang=en&origin=https%3A%2F%2Fwww.punjabkesari.in%2Fnational%2Fnews%2Fraghav-chadha-taunt-on-bjd-and-ysrcp-supporting-bjp-1861152&sessionId=a5cc3a37163e6a6c4db8715cf307ef117ccef5d7&siteScreenName=punjabkesari&theme=light&widgetsVersion=aaf4084522e3a%3A1674595607486&width=550px

राघव ने मणिपुर पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य में 90 दिनों से अधिक समय से जारी अशांति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस कठिन समय के दौरान मणिपुर में केंद्र सरकार की कारर्वाई की कमी पर कटाक्ष किया। बयान में कहा गया है कि उन्होंने बताया कि स्थिति को प्रत्यक्ष रूप से समझने के लिए इंडिया ब्लॉक के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर का दौरा किया था और उन्होंने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। चड्ढा ने हाल में हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर भी चिंता व्यक्त की।

NEWS SOURCE : punjabkesari