गजब! बॉडीगार्ड वाले कुली, देश के एकमात्र कुली जिनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं बॉडीगार्ड

गजब! बॉडीगार्ड वाले कुली, देश के एकमात्र कुली जिनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं बॉडीगार्ड

बिहार : अक्सर ऐसे कई हीरो होते हैं जो रियल होते हैं लेकिन उनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है उसी में से एक है पटना रेलवे स्टेशन का एक कुली जो की इन दिनों फिर चर्चा में आ गया है, बता दें कि पटना रेलवे स्टेशन पर धर्मा नाम का कुली इस बीच चर्चा का विषय बन गया है।

यहां पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर एक कुली आपको मिल जाएगा जो माथे पर सामान लेकर चल रहा होगा और उसके आगे और पीछे आपको दो-दो हथियारबंद बॉडीगार्ड नजर आ रहे हैं, धर्मा के बारे में जानकारी की मानें तो इसकी कमाई प्रतिदिन 500 रुपए है, ऐसे में वह दो-दो बॉडीगार्ड को कैसे साथ लेकर चलता है, उसे कैसे मेंटेन करता है।

दरअसल आपको बता दें की जब NDA की तरफ से पीएम उम्मीदवार के तौर पर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा हुई तो उनकी एक जनसभा पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को हुई थी जिसमें बम विस्फोट हुआ था, उसके थोड़ी देर पहले पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर भी धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहां मौके पर मौजूद कुली धर्मा ने एक भागते आतंकी इम्तियाज को धर दबोचा था, उस आंतकी से पूछताछ चल ही रही थी कि पटना के गांधी मैदान में धामके होने शुरू हो गए।

इसके बाद NIA का चश्मदीद गवाह धर्मा बना था, इसमें 9 आतंकी तब गिरफ्तार किए गए थे, इसके बाद से धर्मा को लगातार आतंकियों की धमकी मिलने लगी, 2016 में इसके बाद धर्मा को एक जीआरपी बॉडीगार्ड के रूप में दिया गया। इसी साल बिहार सरकार की तरफ से भी धर्मा को एक बॉडीगार्ड दिया गया, ऐसे में उसके साथ दो-दो सुरक्षाकर्मी आगे पीछे चलते हैं।