यहां School” में 14 छात्राओं के हाथ में ब्लेड से कट के एक जैसे मिले निशान, पूछने पर मिले ये हैरत अंगेज जवाब

यहां School” में 14 छात्राओं के हाथ में ब्लेड से कट के एक जैसे मिले निशान, पूछने पर मिले ये हैरत अंगेज जवाब

कर्नाटक : एक school” में छात्राओं का के हाथ पर कटे हुए निशान जिसने भी देखे उसके होश उड़ गए, बता दें की ये कर्नाटक के कारवार जिले की है, जहां एक निजी स्कूल में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई। यहां के कारवार जिले के निजी स्कूल में पढ़ने वालीं 14 छात्राओं के बाएं हाथ पर ब्लेड से कट के निशान मिले हैं। हैरानी वाली बात यह है कि कट के निशान एक दर्जन से भी ज्यादा हैं। सभी छात्राएं 9वीं और 10वीं में पढ़ती हैं। छात्राओं के हाथों पर ब्लेड के कट कब और कैसे लगे इसके बारे स्कूल प्रबंधन को कुछ भी जानकारी नहीं और तो और छात्राओं के परिवार के लोगों को भी इसके बारे में कुछ पता नहीं है।

वहीं, जब इस अजीबो-गरीबा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तब डीएम का कहना है कि बच्चियों ने ब्लेड के निशानों को लेकर अलग-अलग वजहें बताई हैं। हालांकि सच्चाई सामने लाने के लिए मनोचिकित्सकों की मदद ली जाएगी।

वहीं बच्चियों से सवाल पूछने पर एक लड़की ने कहा कि उसने अपनी मां को गलत ढंग से बोला, बाद में फील होने पर ही खुद को नुकसान पहुंचाया। दूसरी लड़की ने बताया कि चाचा की हाल में डेथ हुई है, जिसके कारण तनाव में ये कदम उठाया। एक अन्य लड़की ने कहा कि उसकी क्लासमेट ने बात करनी बंद कर दी, जिसके कारण ऐसा कदम उठाया। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है। हालांकि सभी नाबालिग छात्राओं को इलाज के लिए डांडेली के एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया, बताया जा रहा है कि वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं।