दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूछताछ के बाद बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया. उनके आवास पर सुबह से एजेंसी छापेमारी कर रही थी.
ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे थे।
ईडी के पास सवालों की एक लंबी लिस्ट है. मामले में दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बन गए हैं. 1 अक्टूबर 2022 को वह सरकारी गवाह बने थे और ईडी की चार्जशीट के मुताबिक उन्होंने खुलासा किया कि संजय सिंह ने ही मनीष सिसोदिया से दिनेश अरोड़ा की मुलाकात करवाई थी, इसके अलावा जो 82 लाख रुपये थे वो चेक के जरिये और जो लोग थे उनसे दिलवाए थे.
संजय सिंह को अधिकारी ईडी के मुख्यालय में लेकर जाएंगे और गुरुवार (4 अक्टूबर) को उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि संजय सिंह पूछताछ में ईडी के सवालों पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि मामले के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापे मारे गए.बता दें कि सिंह (51) ‘आप’ से राज्यसभा सदस्य हैं. ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी।