रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में बड़ी आपदा टूट पड़ी है। यहां भारी बारिश और भूस्खलन से तीन दुकानें पूरी तरह तबाह हो गई है। हादसे में कई लोगों के लापता होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, देर रात से जारी भारी बारिश की वजह से केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के पास भूस्खलन होने के कारण दो दुकानें और एक खोखा पूरी तरह ध्वस्त होकर नहीं में बह गए। मलबा गिरने से जानमाल के नुकसान की खबर है, मलबे की चपेट में आकर 13 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण चट्टान टूटने की सूचना देर रात पुलिस को मिली थी, जिसके बाद आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मयउपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुई जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची, देर रात रेस्क्यू नहीं हो पाया इसके बाद सुबह रेस्क्यू शुरू किया गया, डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार मौके पर रेस्क्यू कार्यों में जुटे हैं।