लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने कांग्रेस को एक बड़ी पटखनी दी है. साल 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रंजीत दास बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अब माना जा रहा है कि बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी से रंजीत दासी चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि रंजीत दास अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंदन रामदास से 12 हजार वोटों से हारे थे.
हाल ही में बीजेपी ने स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड के अंदर तीन नाम की एक लिस्ट बनाकर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजी थी जिसमें टिकट की घोषणा के लिए नाम भेजे गए थे. अब कांग्रेस नेता रंजीत दास के बीजेपी में शामिल होने पर इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी के संभावित उम्मीदवार रंजीत दास हो सकते हैं. आज प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रंजीत दास को पार्टी ज्वाइन कराई है.
बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही अपनी कमर कसे हुए है और लगातार प्रयास कर रही है कि किसी भी हाल में भारतीय जनता पार्टी बागेश्वर उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करे. बागेश्वर उपचुनाव में जीत के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में जितना आसान होगा. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से प्रयास कर रही है तो वहीं कांग्रेस को रंजीत दास के बीजेपी में जाने से बड़ा झटका लगा है. फिलहाल इस झटके से भरने के लिए कांग्रेस क्या करती है यह आने वाला वक्त ही बताएगा.
बता दें कि बागेश्वर सीट पर होने वाले उपचुनाव में 17 अगस्त तक नॉमिनेशन होना है और 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. बागेश्वर सीट धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हुई है. यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है और यहां पर 1 लाख 18 हजार 225 मतदाता हैं.