Dehradun : निजी स्कूल 3 साल से पहले नहीं बढ़ा सकेंगे फीस…

Dehradun : निजी स्कूल 3 साल से पहले नहीं बढ़ा सकेंगे फीस…

देहरादून : शहर के निजी स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा विभाग लगाम कसने जा रहा है। अब ऐसे स्कूल तीन साल से पहले अपनी फीस में एक रुपया भी नहीं बढ़ा सकेंगे। शुक्रवार को एमकेपी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बीईओ प्रेम स्कूलों लाल भारती ने साफ शब्दों में अल्टीमेटम दिया। Private schools will not be able to increase fees before 3 years

उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल अगर फीस के मानकों की अनदेखी नदेखी करते हैं तो शिक्षा विभाग उनकी मान्यता भी निरस्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग के नियम-कायदों से ही चलना होगा। बैठक में विभागीय अफसरों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि निजी स्कूलों में मानकों के अनुसार पढ़े-लिखे और ट्रेंड शिक्षक नहीं रखे जा रहे हैं। Private schools will not be able to increase fees before 3 years

इसे लेकर भी बीईओ ने सख्त निर्देश दिए कि सभी स्कूल न्यूनतम अर्हता और ट्रेनिंग वाले शिक्षक ही रखें। इसे लेकर जल्द ही स्कूलों को सर्वे करने की भी जानकारी दी गई। अफसरों ने स्कूलों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान पर चर्चा की। Private schools will not be able to increase fees before 3 years