देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय देहरादून में चारधाम यात्रा – 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में प्रतिभाग करते हुए आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों एवं मॉनिटरिंग हेतु कमेटी गठित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चारों धामों में यातायात प्रबंधन के सुगम संचालन हेतु एसपी/एडिशनल एसपी रैंक के आधिकारी को नियुक्त किए जाने, सभी अधिकारी एवं विभागों में आपसी समन्वय से कार्य किए जाने के निर्देश दिए। Committee will be formed for preparations and monitoring of Chardham Yatra
उन्होंने कहा कि बीते सालों की यात्रा में जो कमी एवं समस्याएं सामने आई हैं, उनके अनुभवों से, प्लानिंग से काम कर उन समस्याओं को इस वर्ष दूर किया जाए और यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों के हितों का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने संपूर्ण पैदल मार्गों एवं संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी लगवाने, शासन स्तर से चारों धामों की लाइव मॉनिटरिंग, आपदा कंट्रोल रूम का सुचारू संचालन करने व पैदल मार्गों की नियमित सफ़ाई एवं यात्रा मार्ग पर बने शौचालयों में विशेष तौर पर साफ सफाई रखे जाने के निर्देश दिए। Committee will be formed for preparations and monitoring of Chardham Yatra
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम मार्गों का सुधारीकरण यात्रा से पूर्व कर लिया जाए। जिन स्थानों पर अधिकांश मार्ग अवरूद्ध होते है ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर जे.सी.बी/मशीन आदि की व्यवस्था की जाए। यात्रा के दौरान कोई भी मार्ग बंद होने पर उसे तुरंत खोले जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन में धामों एवं यात्रा मार्गों पर एस०डी०आर०एफ०, पुलिस बल, जल पुलिस, गोताखोर, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती का प्रबन्धन किया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान अच्छा कार्य करने वाले लोगों/विभागों को सम्मानित किए जाएगा। Committee will be formed for preparations and monitoring of Chardham Yatra