सीमा हैदर पर कसा ATS का शिकंजा

लखनऊ : सीमा हैदर से ATS ने 18 घंटे पूछताछ की, सीमा ने ज्यादातर सवालों पर गुमराह किया…बार-बार कहती रही मैं प्यार के लिए आई हूं
पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ने कबूल कर लिया है कि उसका भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में हैं। हालांकि, जासूसी एंगल की बात से वह साफ इंकार करती रही। 2 दिन में एटीएस ने उससे करीब 18 घंटे तक पूछताछ की। वह बार-बार यह कहती रही कि वह सचिन से प्यार करती है। शारजहा-दुबई से सीमा का क्या लिंक है? इस सवाल पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। एटीएस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सीमा पूछताछ के दौरान लगातार रोती रही। वह अपने कई बयानों से पलट गई। कई सवालों पर गुमराह भी करती रही। वहीं, फॉरेंसिक लैब भेजे गए मोबाइल से डाटा रिकवर किया जा चुका है। इसमें तीन वीडियो मिले हैं। दो पाकिस्तान में बनाए गए हैं। जबकि एक नेपाल में बनाया गया है। ATS के अफसर सीमा का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर विचार कर रहे हैं। आज भी उससे पूछताछ हो सकती है।