UP News: पॉश कॉलोनी में पत्नी को गोली मारकर की आत्महत्या, कमरे में मिले दोनों के शव

बरेली –(भूमिका मेहरा) बरेली में ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी ठेकेदार आलोक सिंह और उनकी पत्नी की घर में गोली लगने से मौत हो गई। कई घंटे बाद नौकरानी के आने पर शनिवार दोपहर घटना की जानकारी पड़ोसियों और परिजनों को हुई। एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। बारादरी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। प्राथमिक जांच में पुष्ट हुआ है कि आलोक ने पहले लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को गले में गोली मारी है, फिर खुद को कनपटी में गोली मार ली है। आलोक कासगंज में तैनात सीओ विजय राणा के रिश्तेदार थे। मूल रूप से बागपत के निवासी आलोक तोमर (52) कई साल से ग्रीन पार्क कॉलोनी में आवास बनाकर रहे थे। बहेड़ी में उनका फार्म हाउस है, इसके अलावा वह ठेकेदारी भी करते थे। परिवार में पत्नी रितु (45) ही थीं। दंपती के कोई बच्चा नहीं था। 

शनिवार दोपहर एक बजे नौकरानी ममता की बजाय उसकी दो बेटियां उनके घर काम करने आईं। काफी देर दरवाजा खटखटाने व घंटी बजाने पर भी अंदर से आवाज नहीं आई तो दोनों घर के बाहर ही बैठ गईं। उन्होंने फोन से अपनी मां को सूचना दी तो ममता ने रितु की बड़ी बहन मधु राणा को कॉल करके दरवाजा न खुलने की जानकारी दी।

बेड पर पड़े थे रक्तरंजित शव 
सीओ पटियाली (कासगंज) विजय राणा की पत्नी मधु भी इसी कॉलोनी में रहती हैं। वह पहुंचीं और फिर पेचकस मंगाकर खिड़की की जाली हटाकर किसी तरह अंदर से लगी चिटकनी खुलवाई। अंदर एक कमरे में बेड पर बहन और बहनोई के रक्तरंजित शव पड़े देख मधु अवाक रह गईं। 

पूर्व मेयर ने परिजनों को दी सांत्वना 
उन्होंने अपने पति विजय राणा को सूचना दी और फिर उनके बताने पर बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय व रुहेलखंड चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर आकर साक्ष्य जुटाए। एसएसपी अनुराग आर्य ने भी मुआयना किया। परिवार के करीबी पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर भी मौके पर आए और परिजनों को सांत्वना दी।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आलोक तोमर और उनकी पत्नी की गोली लगने से मौत हुई है। घर अंदर से बंद था। लग रहा है कि पहले महिला को गोली मारी गई है और फिर आलोक ने खुद को गोली मारी है। बारीकी से बिंदुवार जांच कराई जा रही है, पिस्टल भी बरामद हो गया है।