जागेश्वर: खुदाई के दौरान, जागेश्वर धाम में मिले जमीन के भीतर दो शिवलिंग

Almora-(निशिका रौतेला) जागेश्वर धाम भगवान शिव का मंदिर ज्योतिर्लिंगो में से एक माना जाता है। यह मंदिर लगभाग 2500 वर्ष पुराना है। इन दिनों जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के लिए इल्यूमिनेश का काम चल रहा है, इसलिए खुदाई की जा रही है।

बुधवार की सुबह खुदाई करते हुए श्रमिकों को ज़मीन के भीतर अदभुत रहस्यमय शिवलिंग मिला। जागेश्वर मंदिर के ठीक पीछे प्राचीन शिवलिंग नजर आया, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

खुदाई करते समय जमीन के भीतर से दो शिवलिंग मिले यह अदभुत नजारा देखने के लिए सैकड़ों भक्त शिवलिंग के दर्शन करें धाम पहुंचे। रोली, चंदन और पुष्प लेकर भक्तों ने भगवान शिव की पूजा की और साथ ही साथ भोलेनाथ के भजन गाकर जयकारे लगाए। एएसआई के मुताबिक शिवलिंग 14वि से है इन्हें सुरक्षित रखा जाएगा।