Haldwani Murder- आखिर क्या है अफसाना के मौत के पीछे का कारण, जानिए क्यों गुमराह होरी है पुलिस

हल्द्वानी – (निधि अधिकारी) उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आरा है। नीलांचल कॉलोनी में अफसाना की मौत के मामले में पति के फरार होने से हत्या की असल वजह साफ नहीं हो पाई है।साथ ही इस बीच एक फोटो के वायरल होने से मामला उलझ गया है। फिलहाल हत्या की वजह शक करना बताया जा रहा है।

आपको बता दे की, नीलांचल कॉलोनी में एक मकान में अफसाना उर्फ आस्था का शव मिला था। मगर न तो उसका पति सौरभ वहां था और न बेटियां। अफसाना के पिता ने भी सौरभ के ऊपर हत्या का आरोप लगाया था। मामले की जांच में अब एक नया मोड़ सामने आ गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका की एक फोटो सामने आई है जो शिवरात्रि के दिन की बताई जा रही है। इस फोटो में एक युवक भी है।

दरअसल, यह फोटो वायरल होने के बाद पति सौरभ तक पहुंच गई थी।इसके बाद आठ अप्रैल को सौरभ हल्द्वानी पहुंचा था। उसी रात 12 बजे सौरभ और अफसाना के बीच विवाद भी हुआ था।इसके बाद सुबह करीब चार बजे वह कमरे को बाहर से बंद कर चला गया था और दोनों बेटियों को भी ले गया। बाद में कमरे से अफसाना का शव मिला था।

वही, ऐसे में सवाल उठता है कि, कहीं यही तस्वीर तो अफसाना की हत्या की वजह तो नहीं । मामले की जांच कर रहे मनोज कुमार का कहना है, कि हर एंगल से जांच की जा रही है।