कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस में आने वाले भक्तजनों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। 15 जून को होने वाले कैंची धाम के स्थापना दिवस को लेकर ट्रैफिक गाइडलाइन जारी की गई है। ट्रैफिक डायवर्ट के लिए भी प्लान बनाया गया है।
यूपी, समेत अन्य राज्यों से आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। नैनीताल जिले में कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जाएगा। मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियों में जुटा है। मेले को देखते हुए बुधवार को पुलिस ने वाहनों के आने और जाने का रूट प्लान तैयार कर पार्किंग स्थल भी चिह्नित किए हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि कैंचीधाम में मेले के चलते 14 और 15 जून के लिए यातायात प्लान जारी कर दिया है।
दो दिन भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी, जबकि नैनीताल, कैंचीधाम के लिए शटल सेवा चलाई जाएगी। बताया कि ट्रैफिक कंट्राेल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया जाएगा। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन भी लिया जाएगा।
कैंची धाम स्थापना दिवस पर यह ट्रैफिक प्लान
-अल्मोड़ा से हल्द्वानी को आने वाले समस्त वाहन क्वारब से शीतला, ओड़ाखान, कसियालेख, भटेलिया, गंगुवाचौरा, धानाचूली, खुटानी, भीमताल होते हुए हल्द्वानी को जाएगा।
-हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ आदि को जाने वाले वाले वाहन खुटानी बेंड से धानाचूली बेंड होते हुए भेजे जाएंगे।
-बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी को आने वाले वाहन क्वारब होते हुए क्वारब से शीतला, ओड़ाखान, कसियालेख, भटेलिया, गंगुवाचौरा, धानाचूली, खुटानी, भीमताल होते हुए जाएंगे।
-भवाली से काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाले वाहन बेंड नंबर-1 से रूसी 2, रूसी-1 से होते हुए कालाढूंगी को जाएंगे।
-रामनगर कालाढूंगी से कैंची धाम को जाने वाले वाहन रूसी-1 व रूसी-2 से बेंड नंबर-1 होकर मस्जिद तिराहा भवाली तक जाएंगे।
-14 व 15 जून को सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन इन मार्गों पर पूरी तरह बंद रहेगा।
नैनीताल शहर के लिए यह ट्रैफिक प्लान
-भवाली से नैनीताल को आने वाले वाहन बेंड नंबर-1 (ज्योलीकोट होते हुए) रूसी गांव होकर जाएंगे
-नैनीताल से यूपी, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाले वाहन रूसी-1 (कालाढूंगी रोड पर नारायण नगर के पास) से होकर वाया कालाढूंगी जाएंगे।
-कालाढूंगी से नैनीताल को आने वाले वाहन रूसी-1 से रूसी-2 (रूसी गांव होते हुए ) जाएंगे।
-रूसी-1 पार्किंग स्थल नारायण नगर से समन्वय बनाएगा। नारायणनगर से शटल सेवा।
यहां बनाई गई पार्किंग
-बेंड नंबर-1 (भवाली से नैनीताल को सड़क जाती है) और नैनीताल की ओर से आने वालों के लिए
-मस्जिद तिराहा से नैनी बेंड बाईपास रोड पर एक तरफ भवाली
-भवाली सेनेटोरियम से रातीघाट रोड पर एक तरफ
-मस्जिद तिराहा से नैनीताल रोड पर एक तरफ (मस्जिद तिराहा भवाली)
भीमताल से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग
-रामलीला ग्राउंड भवाली
-नैनी बेंड से मस्जिद तिराहा रोड पर एक तरफ (मस्जिद तिराहा भवाली)
-विकास भवन भीमताल ग्राउंड व ग्राफिक एरा मैदान भीमताल
-थाने के पास मत्स्य विभाग पार्किंग भीमताल
शटल सेवा
-भीमताल से कैंचीधाम (सभी पार्किंग स्थलों से)
-मस्जिद तिराहा भवाली से कैंचीधाम (सभी पार्किंग स्थल)
-खैरना से कैंचीधाम तक
दो पहिया वाहन पार्किंग
-भारत माता पार्किंग भवाली
-ग्राउंड फ्लोर पार्किंग भवाली
-सेनेटोरियम पार्किंग भवाली
-पेट्रोल पंप पार्किंग भवाली-आंचल मिल्क डेरी पार्किंग भवाली
कैंची धाम में 15 घंटे तक बंटेगा प्रसाद
प्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस पर करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में मालपुए का प्रसाद बांटने का समय भी बढ़ा दिया गया है। श्रद्धालु सुबह छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। मंदिर समिति सदस्य के प्रदीप साह भयु ने बताया कि 15 जून को सबसे पहले भोग लगाया जाएगा। सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक मालपुए का प्रसाद बांटा जाएगा। पिछले वर्ष तक सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाता था।
हल्द्वानी से शटल सेवा में 100 रुपये किराया
कैंची धाम में 15 जून को लगने वाले मेले में हल्द्वानी रोडवेज और काठगोदाम रेलवे स्टेशन से शटल सेवा का संचालन किया जाएगा। यहां से भवाली सेनेटोरियम तक 100 रुपये किराया लिया जाएगा। परिवहन निगम हल्द्वानी रोडवेज से 10 बसें और काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 20 केएमओयू कि बस चलाएगा। अफसरों ने बताया की नैनी बैंड 1 से, विकास भवन भीमताल, खैरना से पनी राम ढाबा तक बस और मैक्सी वाहन संचालित होंगी। शटल सेवा के लिए विभिन्न पार्किंग स्थलों से 305 शटल मैक्सी व 80 बसों का संचालन होगा।
NEWS SOURCE : livehindustan