मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट ने महासू देवता मंदिर के मास्टर प्लान को भी मंजूरी दे दी है। इससे क्षेत्र के सुनियोजित विकास के साथ ही साथ मंदिर के संपर्क मार्गों का भी विकास हो सकेगा। शनिवार को सचिव-आवास एसएन पांडे ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत 26 परिवारों को विस्थापित किया जाना है।

इस दायरे में आने वाले जिन लोगों के पास जमीन होगी, उनको आवास बनाने के लिए 10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जबकि, बिना जमीन वाले परिवारों के लिए सरकारी भूमि चिह्नित की जाएगी। विदित है कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज लंबे समय से महासू देवता सर्किट बनाने के साथ ही पर्यटन गतिविधि बढ़ाने पर जोर दे रहे थे।
इसी के तहत पर्यटन विभाग की ओर से मास्टर प्लान तैयार किया गया, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सचिव-आवास एसएन पांडे ने बताया कि महासू देवता मंदिर का मास्टर प्लान तैयार हो जाने के बाद इस क्षेत्र का सुनियोजित विकास होगा और आसपास के क्षेत्र में पर्यटन एवं धार्मिक पर्यटन की गतिविधियां भी बढ़ेंगी।
NEWS SOURCE : livehindustan