हिरों बनने के चक़्कर मे कई बार लोग जीरो बन जाते हैं ओर इन्हे जीरो बनाने का काम करते हैं सामाजिक लोग व पुलिस, उसका मुख्य कारण हैं।
ये लोग स्वयं के मजे के लिए ये भूल जाते हैं कि इनके आस पास ओर भी लोग रहते हैं कुछ स्वयं इनके जैसे जो लोगों को बेवजह परेशान करने वाले होते हैं,तो अधिकतर ऐसे भी जो जीवन मे शांति चाहते हैं शोरगुल से बचना चाहते हैं,
ऐसे बहुत से लोग हैं जो कही बाइको मे तेज लाउंड वाले हॉर्न या साइलेंसर लगाकर चलते हैं तो कुछ ऐसे जो कानून कि पाबंदियों के बाद भी सड़कों पर गाड़ियों मे vip शायरन बजाकर नवाबगिरी फरमाते हैं।
लेकिन ऐसे लोगों को पुलिस अच्छा सबक सीखा रही है,ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस तुरंत एक्शन लें रही हैं।
हाल ही मे हरिद्वार कंनखल पुलिस नें ऐसे युवक आर्यन गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता निवासी बृजविहार कॉलोनी निकट आईटीआई जगजीतपुर को कार संख्या UK08BA-3113 में लगे अवैध हुटर के साथ धर लिया जो कार मे लगे अवैध हुटर को बजाकर लोगों को परेशान कर नवाब बन रहा था, थाने लाकर कार को सीज कर दिया गया,
ओर वैधानिक कार्यवाही कि गई, जिसके बाद फंसता देख युवक बार बार पुलिस से माफ़ी मांगते दिखा।