Haridwar : ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास, कारोबारी ने दिखाया साहस…दोनों लुटेरे बाइक पर बैठकर फरार

Haridwar : ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास, कारोबारी ने दिखाया साहस...दोनों लुटेरे बाइक पर बैठकर फरार

हरिद्वार : हरिद्वार में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला कनखल थाना क्षेत्र का है। जहां दिनदहाड़े दो बदमाश लूट के प्रयास में ज्वेलरी शॉप में घुस गए। इस दौरान कारोबारी ने साहस दिखाया तो बदमाश कारोबारी पर तमंचे के बट से हमला कर फरार हो गए। Attempt to rob a jewellery shop

ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास

घटना मंगलवार की है। मिली जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव में सड़क किनारे एमके ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान है। तीन नाकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर दुकान के बाहर पहुंचे। उनमें से एक बदमाश बाइक पर ही खड़ा था और दो दुकान के अंदर घुस आए और दुकान का शटर नीचे डाल दिया। Attempt to rob a jewellery shop

कारोबारी का साहस देख फरार हुए बदमाश

एक बदमाश ने तमंचे से कारोबारी को डराने का प्रयास किया। तभी दूसरे ने कारोबारी पर तमंचे के बट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिससे कारोबारी घायल हो गए। बावजूद इसके कारोबारी ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों का विरोध करने लगे। कारोबारी का साहस देख बदमाश दुकान से फरार हो गए। Attempt to rob a jewellery shop

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मामले को लेकर कारोबारी ने जगजीतपुर चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है। Attempt to rob a jewellery shop