IIT रुड़की दीक्षांत समारोह में 1916 को दी गईं डिग्रियां, छात्र-छात्राओं में दिखा भारी उत्साह

रुड़की : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी ) रुड़की के दीक्षा समारोह-2023 में कुल 1916 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। उपाधि प्राप्त करने वालों में 1,077 स्नातक, 685 परास्नातक और 154 पीएचडी विद्यार्थी शामिल रहे। वहीं विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए कुल 155 अवार्ड प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि के तौर पर बोश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के सीईओ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दतात्री सलागमे मौजूद रहे। संस्थान के कुलगीत के साथ समारोह की शुरुआत की गई। दीक्षांत समारोह में कुल 1916 छात्र- छात्राओं को उपाधि बाँटी गयी जिसको लेकर आईआईटी रूड़की के छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर के के पंत ने उपाधि पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यान्वयन के सफल तीन वर्षों का जश्न मनाते हुए आईआईटी रूड़की आज अपना दीक्षांत समारोह मना रहा है जिसको लेकर संस्थान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति में खासा उत्साह है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को उपाधि, मेडल्स और पुरस्कार भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बोश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के सीईओ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दतात्री सलागमे ने कहा कि आईआईटी हाई रूड़की का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है और आज वह सभी छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं जिन्होंने उपाधियाँ प्राप्त की है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओ जे उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान आईआईटी रूड़की के सभी छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला।