देहरादून : उदयनिधि को ‘सीएम धामी’ की दो टूक, कहा सनातन धर्म ना मिटा था ना मिटेगा

देहरादून : उदयनिधि को ‘सीएम धामी’ की दो टूक, कहा सनातन धर्म ना मिटा था ना मिटेगा

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देहरादून की रायपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अभिनंदन समारोह कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में कहा कि डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि की ‘सनातन धर्म’ पर लगातार अनाप शनाप टिप्पणी और बयानबाजी कर रहे हैं

सीएम धामी ने डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि को चेताते हुए कहा कि भारत में अंग्रेज़, मुग़ल और पुर्तगाली भी आए लेकिन सनातन धर्म को नहीं मिटा सके ये हज़ारों हज़ार सालों से अमर है बल्कि जो सनातन धर्म पर प्रहार या चोट करने का काम करेगा वो धर्म अवश्य ही मिट जाएगा।