उत्तराखंड : अपना मकान बनाने का सपना देख रहे आमजन के लिए राहत भरी खबर है। नक्शा तैयार कराने के लिए आपको जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों ले-आउट उपलब्ध कराएगा। घर बैठे ही मोबाइल पर एचआरडीए की ऐप डाउनलोड कर नक्शा पास कराने के लिए भेज पाएंगे। आर्किटेक्ट (मानचित्रकार) की भूमिका इससे सीमित हो जाएगी।
आम आदमी के लिए मकान बनाने में सबसे अधिक परेशानी नक्शा पास कराने की रहती है। अब एचआडीए नई व्यवस्था कर रहा है। मोबाइल फोन ऐप को अंतिम रूप देकर इसे लांच करने की तैयारी में अफसर जुटे हैं। ऐप का नाम भी जल्द तय होगा। हरिद्वार के बाद प्रदेश के दूसरे प्राधिकरण भी इस ऐप को अपनाएंगे।
अभी तक ऑनलाइन नक्शा पास कराने की व्यवस्था है। अमूमन नक्शा पास कराने के लिए आर्किटेक्ट की मदद लोग लेते हैं। अब ऑनलाइन व्यवस्था के बाद एचआरडीए आमजन की सुविधा के लिए अपना ऐप लांच करेगा। अधिकारियों का कहना है कि, ऐप की खासियत है कि इसमें नक्शा डाउनलोड कर सकते है। ऐप पर ही एचआरडीए के नियमों के लिहाज तय डाउनलोड नक्शे भी उपलब्ध रहेंगे। जो भूखंड के साइज के अनुसार होंगे। इससे भी लोगों को लाभ मिलेगा।