आज अचानक वाइब्रेट हो सकता है आपका मोबाइल, घबराएं नहीं, जानिए इसके पीछे की वजह…

आज अचानक वाइब्रेट हो सकता है आपका मोबाइल, घबराएं नहीं, जानिए इसके पीछे की वजह...

देहरादून : अगर आज आपका मोबाइल किसी भी समय अचानक वाइब्रेट करने लगे तो घबराएं नहीं, क्योंकि आपातकालीन स्थिति में आपके मोबाइल पर संदेश भेजने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और दूरसंचार विभाग की ओर से एक ट्रायल किया जा रहा है।

इसके लिए दूरसंचार विभाग ने पहले ही कुछ लोगों के मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर इसकी जानकारी दे दी है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन एवं राहत आयुक्त के कार्यालय ने पहले ही पत्र जारी कर लोगों को सूचित कर दिया है। कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है, ऐसे में मैसेज आने पर घबराने की जरूरत नहीं है।

दरअसल, जारी पत्र में कहा गया है कि इसका ट्रायल इसलिए किया जा रहा है ताकि भविष्य में अगर कभी भूकंप, बाढ़ और भारी बारिश जैसे आपातकालीन समय के बारे में लोगों को जानकारी देने की जरूरत पड़े तो तकनीकी का इस्तेमाल कर लोगों को संदेश दिया जा सके तथा आपातकालीन स्थितियों में इस तकनीक का उपयोग किया जा सके।

उन्होंने बताया, सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो हमें आपदा के दौरान सभी मोबाइल उपकरणों पर आपदा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण मैसेज भेजने की अनुमति देता है। जहां फिर मोबाइल स्वामी प्रदेश का निवासी हो या फिर पर्यटक ।

यह सिस्टम ये सुनिश्चित करता है कि महत्वपूर्ण आपातकालीन जानकारी समय पर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। इसका उपयोग सरकारी एजेंसियों और आपातकालीन सेवाओं की ओर से जनता को संभावित खतरों के बारे में सूचित करने के लिए किया जाता है।

पहले भी भेजे जा चुके हैं मैसेज
यह ट्रायल पहली बार नहीं हो रहा है इसके पहले भी मोबाइल यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट से संबंधित संदेश भेजें जा चुके हैं। इसके अलावा ‘Emergency Alert: Severe’ लिखा एक फ्लैश मैसेज भी पिछले महीने लोगों के मोबाइल पर आए थे। उसे मैसेज में भी लोगों को बताया गया था कि परेशान होने की जरूरत नहीं है।