
नैनीताल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को नैनीताल दौरे पर थे। सुबह होते ही सीएम धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान सीएम ने आम लोगों से मुलाकात की और चाय की दुकान पर रुककर खुद अपने हाथ से अदरक कूटकर चाय बनाने में सहयोग किया। CM Dhami went on a walk, made ginger tea


मॉर्निंग वॉक पर निकले CM धामी
मार्निंग वॉक के दौरान आम लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को पूछना और सरकार के कामकाज का फीडबैक लेना सीएम की दिनचर्या का हिस्सा रहा है। वह देहरादून में हों या फिर अन्य स्थानों के भ्रमण पर, हमेशा सुबह की सैर करते हैं और आम लोगों से रूबरू होते हैं। मंगलवार सुबह भी सीएम नैनीताल में मार्निंग वॉक पर निकले। CM Dhami went on a walk, made ginger tea

खुद बनाई अदरक की चाय
सीएम ने चाय की दुकान पर खड़े लोगों से उन्होंने बातचीत की। बातचीत के दौरान ही सीएम धामी ने चाय के लिए खुद अदरक कूटा। मुख्यमंत्री की सादगी और सहजता को देखकर स्थानीय लोग अचंभित रह गए। सीएम ने मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास जाकर उनकी समस्याएं पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। CM Dhami went on a walk, made ginger tea

सीएम ने किया बीपी पाण्डेय अस्पताल का औचक निरीक्षण
सीएम ने बीपी पाण्डेय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएम ने वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। सीएम ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। CM Dhami went on a walk, made ginger tea
