अल्मोड़ा : बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आए चारों घायल वनकर्मियों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी बेस अस्पताल से दिल्ली एम्स एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर दो एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया जा रहा है। Injured forest workers will be shifted to AIIMS Delhi
एयर एम्बुलेंस से एम्स दिल्ली शिफ्ट किए जाएंगे घायल वनकर्मी
बता दें गुरुवार को अल्मोड़ा के बिन्सर वन्यजीव विहार में वन कर्मियों की बोलेरो गाड़ी वनाग्नि की चपेट में आ गई थी। इस हादसे में चार वनकर्मियों की मृत्यु हो गई थी। जबकि चार वनकर्मी झुलस गए थे। Injured forest workers will be shifted to AIIMS Delhi
जिन्हें एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन चारों वन कर्मियों को दो एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं। Injured forest workers will be shifted to AIIMS Delhi
घायलों वनकर्मियों का विवरण
- कृष्ण कुमार (21) (वन कर्मी)
- भगत सिंह भोज (38) (वन कर्मी)
- कैलाश भट्ट (44) (वन कर्मी)
- कुंदन नेगी (44) (पीआरडी जवान)