नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर है वहीं प्रमुख विपक्षी INDI गठबंधन ने केंद्र सरकार के खिलाफ 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली के आयोजन की योजना बनाई है। दिल्ली कांग्रेस और आप की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गईं हैं। India’s mega rally on March 31 in Delhi to protest against the arrest of CM Arvind Kejriwal
इस दौरान प्रवक्ताओं ने कहा कि देश के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और विपक्ष को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। बताया गया कि यह रैली सिर्फ राजनीतिक रैली नहीं होगी, यह रैली भारत के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई का आह्वान होगा। रैली में सभी विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थित होने की उम्मीद है। India’s mega rally on March 31 in Delhi to protest against the arrest of CM Arvind Kejriwal
AAP नेता ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
आप नेता गोपाल राय ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है, उससे देशभर के वे सभी लोग जो संविधान से प्यार करते हैं और संविधान का सम्मान करते हैं, उनके दिलों में आक्रोश है। यह सवाल सिर्फ अरविंद केजरीवाल के बारे में नहीं है बल्कि पूरे विपक्ष को एक-एक करके खत्म करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का है। India’s mega rally on March 31 in Delhi to protest against the arrest of CM Arvind Kejriwal
उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि या तो विधायकों को पैसे से खरीदा जा रहा है या फिर उन्हें बीजेपी में शामिल होने की धमकी दी जा रही है। जो लोग बिकने, झुकने को तैयार नहीं हैं, उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद उनके परिवार को हाउस अरेस्ट कर दिया गया था। आप के कार्यालय को सील कर दिया गया था। राय ने कहा कि बीजेपी को इलेक्टोरल बॉन्ड से करीब 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं। वहीं इन्होंने कांग्रेस का खाता सीज कर दिया है, ताकि कांग्रेस अपना चुनाव प्रचार नहीं कर सके। India’s mega rally on March 31 in Delhi to protest against the arrest of CM Arvind Kejriwal