देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल को आज दो साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान सीएम धामी ने अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां जनता के सामने रखी है। सीएम धामी ने कहा राज्य आंदोलनकारियों की प्रेरणा में आज हम राज्य को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। Dhami government completed 2 years of tenure


धामी सरकार के कार्यकाल को दो साल पूरे
सीएम धामी ने शहीद दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा दो साल पहले जनता ने जो हमें जिम्मेदारी सौंपी थी उस पर हम खरा उतर रहे हैं। आज पूरे विश्व में उत्तराखंड का मान-सम्मान बढ़ा है। दो वर्षों में आपकी चुनी सरकार ने विकास के कई कार्य किए हैं। कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिनकी पहले कल्पना नहीं की गई थी. Dhami government completed 2 years of tenure

चहुंमुखी उड़ान भर रहा उत्तराखंड : CM
सीएम धामी ने कहा कि आपसे किए वादों को पूरा किया जा रहा है और संकल्प को धरातल पर उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं। आज प्रदेश विकास की चहुंमुखी उड़ान भर रहा है। भ्रष्टचार को रोकना हो या पेपर लीक को रोकना हो। उस पर हमने कड़े फैसले लिए हैं। हमारा नकल विरोधी कानून पूरे भारत के लिए मॉडल बन गया है। Dhami government completed 2 years of tenure

इन उपलब्धियों का किया बखान
सीएम धामी ने कहा दंगे के दौरान बिल्डिंगों को तोड़ा जाता है, इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाया जाता है। जिस पर हम कानून लेकर आए हैं। अब कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाएगा तो इसका पैसा दंगाई से वसूला जाएगा। सीएम ने कहा हमने यदि किसी काम को पूरा करने का संकल्प लिया है तो उसे पूरा करके ही मानेंगे। हमारे संकल्प में कोई विकल्प नहीं है। Dhami government completed 2 years of tenure
सीएम धामी ने कहा संकल्प में विकल्प न होना संकल्प के पूरा होने की गारंटी है। आचार संहिता से पहले हमने दो से तीन महीने में 18 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया है। आज प्रदेश में सड़कों का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा को सुगम बनाने पर काम किया जा रहा है। Dhami government completed 2 years of tenure

1 रुपये में दिया जा रहा पानी का कनेक्शन
सीएम ने कहा आज प्रदेश का कोई ऐसा गांव नहीं है जहां बिजली न हो। जल जीवन मिशन के तहत 1 रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। आज सात लाख परिवारों को पानी के कनेक्शन मिल चुके हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम किया जा रहा है। सात लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कॉर्ड बन गए हैं।
सीएम धामी ने कहा महिलाओं और शिशुओं का बेहतर भविष्य सुनिश्चित किया जा रहा है। जल्द ही ऊधम सिंह नगर में एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनेगा।म हमने जनता से यूसीसी का वादा पूरा किया है। इस संहिता से मातृशक्ति का उत्थान, सुरक्षा और सशक्तिकरण होगा। उन्हें सम्मान से जीने का अधिकार मिलेगा। इसके अलावा बुजुर्ग, बच्चों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। Dhami government completed 2 years of tenure