Roorkee : नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…

Roorkee : नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

रूड़की : 27 व 28 फरवरी 2024 को खानपुर ब्लॉक के लालचंदवाला गांव में नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार के द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई यह खेलकूद प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार युवा जिलाधिकारी शैलेश भट्ट तथा धर्म सिंह रावत के संरक्षण में संपन्न हुई। Block level sports competition

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान विनीत कुमार जी, भगत राम, राजकीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष गुड्डू जी, प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद जी, भुवनेश कुमार, राकेश कुमार जी ने उपस्थित होकर प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा विजेता खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। Block level sports competition

इस अवसर पर मतदान करने हेतु शपथ प्रतिभागी खिलाड़ियों को दिलाई गई। खो-खो बालिका वर्ग में रश्मि एंड टीम ने विजय प्राप्त की , तथा खो-खो बालक वर्ग में नव युवा कल्याण स्पोर्ट अकैडमी कान्हावाली के मनदीप एंड टीम ने विजय प्राप्त की , कब्बड़ी में चंद्रशेखर आजाद यूथ क्लब लालचंदवाला के युवाओं ने विजय प्राप्त की इसी के साथ-साथ 400 मीटर दौड़ में हिमांशु ने प्रथम मनदीप ने द्वितीय व अभिषेक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया रस्सा कस्सी में बी० के० चिल्ड्रन अकैडमी के खिलाड़ियों ने बाजी मारी । Block level sports competition

प्रतियोगिता में खानपुर ब्लॉक के NYV आसिफ अली, पूर्व NYV पंकज कुमार, सौरभ कुमार, चरण सिंह, सरताज अली, अभिनव कुमार, पंकज सैनी, आर्यन आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर सहयोग दिया। Block level sports competition